आसमान गिर रहा है कहानी the sky is falling down story
एक जंगल में एक खरगोश रहता था। वह बहुत ही डरपोक था।कहीं जरा – सी भी आवाज सुनाई पड़ती तो वह डरकर भागने लगता। डर के मारे वह हर वक्त अपने कान खड़े रखता। इसलिए वह कभी सुख से सो नहीं पाता था। एक दिन खरगोश एक आम के पेड़ के नीचे सो रहा था। तभी पेड़ से एक आम उसके पास आकर गिरा।आसमान गिर रहा है कहानी the sky is falling down story।
आम गिरने की अवाज सुनकर वह हड़बड़ा कर उठा और उछलकर दूर जा खडा हुआ। ” भागो ! भागो ! आसमान गिर रहा है।” चिल्लाता हुआ सरपट भागने लगा। रास्ते में उसे एक हिरन मिला। हिरन ने उससे पूछा , ” अरे भाई तुम इस तरह भाग क्यों रहे हो ? आखिर मामला क्या है ? खरगोश ने कहा , अरे भाग , भाग ! जल्दी भाग ! आसमान गिर रहा है। आसमान गिर रहा है कहानी the sky is falling down story
डर के कारण हिरन भी खरगोश के साथ भागने लगा। भागते – भागते उन्हें रास्ते में भेड़िया मिला। भेड़िया बोला अरे खरगोश और हिरन तुम दोनों इतने तेजी से किधर भागे जा रहे हो ? हिरन बोला- ” अरे क्या तुम्हे पता नहीं ? आसमान गिर रहा है , अगर अपनी जान बचाना चाहते हो तो तुम भी हमारे साथ भागो।
भेड़िया भी डर के कारण उनके साथ भागने लगा। भागते भागते तीनो जोर जोर से चिल्ला रहे थे। उनकी बातें सुनकर जंगल के दूसरे जानवर जैसे लोमड़ी , सियार आदि भी उनके साथ डर के कारण भागने लगे। भागते भागते सभी जानवर शेर की गुफा के सामने से गुजरे।
शेर उस समय अपनी गुफा में आराम कर रहा था उनकी आवाज सुनकर शेर की नींद खुल गई और गुस्से में शेर ने सभी जानवरों को अपने पास बुलाकर सारा माजरा पूछा। जानवरों ने कहा महाराज आसमान गिर रहा है इसीलिये हम अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं। शेर को जानवरों की बात सुनकर बहुत हंसी आई।
शेर ने भेड़िया से पूछा – ” क्या तुमने आसमान गिरते देखा ह ? ” भेड़िया बोला – ” नहीं महाराज मैंने तो नहीं देखा , मुझे तो इस हिरन ने बतलाया है। शेर ने हिरन से पूछा – ” हिरन , क्या तुमने आसमान गिरते देखा है ? हिरन बोला – ” महाराज , मुझे तो खरगोश ने बतलाया था शेर ने खरगोश से पूछा – ” खरगोश , क्या तुमने आसमान गिरते देखा है ?आसमान गिर रहा है कहानी the sky is falling down story
खरगोश बोला – ” महाराज जिस जगह मैं सो रहा था वहां आसमान गिरा है “। शेर बोला – ” चलो मुझे वह जगह दिखलाओ और बाकी जानवर भी मेरे साथ चलो “। सभी जानवर शेर और खरगोश के साथ उस आम के पेड़ के पास पहुंचे परन्तु, वहां कोई आसमान नहीं गिरा था। शेर ने देखा वहां तो एक आम का फल गिरा पड़ा था। शेर ने खरगोश से पूछा- ” क्या यही आसमान है जो तुम्हारे पास गिरा था ?
खरगोश भी समझ गया कि कोई आसमान नहीं गिरा और वह तो आम के फल को ही आसमान समझ बैठा था। उसकी इस नासमझी से ना सिर्फ वह खुद परेशान हुआ, बल्कि उसके साथ – साथ जंगल के सारे जानवर भी परेशान हो गए।
शेर ने सभी जानवरों को कहा की जब तक अपनी आँखों से ना देख लो किसी की बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिये। यह देख कर खरगोश तो शर्मिंदा हुआ ही बाकी के सभी जानवर भी बहुत शर्मिंदा हुये।
शिक्षा- “इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी सुनी सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिये। “
Nice ☺️