तो दोस्तों बहुत ही छोटा सा शब्द है ‘माँ’ पर इस शब्द में भावनाये है स्नेह हैं और शक्ति है। ईश्वर की सबसे शानदार और मजबूत रचना है माँ का प्यार, तपस्या और त्याग की मूरत भी है माँ।
आप अपनी माँ से कितना भी प्यार करें पर माँ का प्यार आपसे 9 महीने ज्यादा ही होता है। भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते तो इस लिए उसने माँ को बनाया।
वैसे तो हमें इस दुनिया में लाने वाली माँ के प्रति सम्मान के लिए कोई खास दिन की जरूरत नहीं है पर माँ के प्रति अपनी भावनाये प्रकट करने के लिए मातृ दिवस (Happy Mothers Day ) मां को सम्मान देने वाले दिन के रूप में मनाया जाता है। आइये जानते हैं माँ पर कहे गए कुछ अनमोल विचार और शायरी –
-
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूं..
मेरे रब के बाद.. मैं बस मेरी मां को जानती हूं!
-
नाम बहुत है मतलब वही एक है कोई
“राम’’ बुलाता है, कोई “अल्लाह’’ तो
कोई “माँ !!
-
ये लाखों रूपए मिट्टी हैं
उस एक रुपये के सामने
जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी
-
आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी ।
-
माँ भले ही पढ़ी–लिखी हो या न हो पर दुनिया
का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं.
-
जब एक रोटी के चार टुकडे हो और
खाने वाले पांच…तब मुझे भूख नहीं है
ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
-
क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा की
धार करे वो घर ही मंदिर जैसे है
जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे
- माँ भले ही पढ़ी–लिखी हो या न हो पर दुनिया कादुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं.
- भगवान हर जगह नही हो सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई.
-
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा
रखता हूँ उसका श्रेय मेरी “माँ” को जाता हैं.
दोस्तों इस आर्टिकल के बारे में आप अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताइए ।
good speech for mom
Very very nice
It’s so heart touching *love you mumma ❤️*
It’s so heart touching *love you sooooo much mumma ❤️*
The importance of mother in our life has been presented very well by these lines. good job