
दोस्तों आज हम शेयर करने जा रहे हैं एकता में शक्ति कहानी power in unity story इसमें बताया गया है कि आप अगर मिलजुल कर नहीं रहेंगे तो कोई भी आप को नुकसान पहुंचा सकता है और अगर आप आपस में मिल जुल कर प्यार से रहेंगे तो कोई भी मुसीबत आप को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।
एक गांव में एक किसान रहता था। उसके चार बेटे थे। वे हमेशा आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे। वे चारों कभी अपने पिता की किसी भी काम में सहायता नहीं करते। किसान इस बात से बहुत दुखी रहता था। एक बार किसान काफी बीमार हो गया। उसने सोचा कि, मेरे बेटे अगर इसी तरह आपस में लड़ते झगड़ते रहेंगे तो कोई भी बाहर का व्यक्ति इस बात का फायदा उठाकर उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। इसीलिए उसने एक योजना बनाई।
यह भी पढ़ें- 1.जल ही जीवन है 2.विज्ञान वरदान या अभिशाप
एक दिन उसने अपने चारों बेटों को बुलाया और उन्हें एक- एक लकड़ी थमा दी। किसान ने अपने बेटों को कहा कि यह लकड़ी तोड़ दो। चारों ने झटपट अपनी-अपनी लकड़ी तोड़ दी। फिर किसान ने सारी लकड़ियों को इकट्ठा करने को कहा। उसके बेटों ने ऐसा ही किया।
किसान ने कहा कि इन सारी लकड़ियों का एक बंडल बना दो। किसान के बेटे ने सारी लकड़ियों को एक जगह बांधकर एक बंडल बना दिया। तब किसान ने कहा कि इस बंडल को तोड़ दो। चारों बेटों ने बारी बारी से उस बंडल को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन चारों ही बेटे इस काम में असफल हो गए।
तब किसान ने बड़े ही प्यार से अपने बेटों को समझाया। जिस तरह से तुमने एक एक लकड़ी को आसानी से तोड़ दिया और लकड़ियों के बंडल को तोड़ने में असफल हो गए उसी प्रकार अगर तुम आपस में लड़ते झगड़ते रहोगे और अलग-अलग रहोगे तो कोई भी तुम्हें तोड़ सकता ( नुकसान पहुंचा सकता है) है, और अगर तुम चारों भाई आपस में मिलकर रहोगे तो कोई भी बाहर का व्यक्ति या फिर मुसीबत तुम्हें कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।
चारों बेटों को अपने पिता की बात समझ में आ गई। उस दिन के बाद वे चारों भाई आपस में मिलजुल कर रहने लगे।
शिक्षा (moral of the story)- एकता में ही शक्ति है, फूट में ही है विनाश। इस कहानी से यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी आपस में झगड़कर रिश्ते में फूट नहीं डालनी चाहिए , क्योंकि जब भी हम आपस में लड़ते हैं , तो कोई बाहरी व्यक्ति उसका फ़ायदा उठा सकता है , इसलिए एकता की शक्ति को पहचानें और मिलकर रहें।
ऐसी ही रोचक और शिक्षाप्रद कहानियों के लिए यहां क्लिक करें।

Power in Unity story
Friends, today we are going to share the power in unity story, power, who has been told that if you do not live together then anyone can harm you and if you live together with love, then no one in Trouble can’t harm you.
A farmer lived in a village. He had four sons. They were always fighting with each other. All four of them never help their father with any work. The farmer was very sad about this. Once a farmer became very ill. He thought that, if my sons keep fighting and quarreling among themselves, then any outside person can take advantage of this and harm them. That’s why he made a plan.
One day he called his four sons and handed them a stick each. The farmer told his sons to break this wood. All four immediately broke their wood. Then asked to collect all the wood in front of him. His sons did the same.
The farmer said that make a bundle of all these woods. The farmer’s son tied all the wood in one place and made a bundle. Then the farmer said to break this bundle. The four sons in turn tried to break that bundle, but all four sons failed in this work.
Then the farmer very lovingly explained to his sons. Just as you broke each wood easily and failed to break the bundle of sticks, in the same way, if you keep fighting, quarreling, and living separately, then anyone can break (may harm), and if you four brothers live together, then no outside person or trouble can harm you.
The four sons understood their father’s point. After that day the four brothers started living together.
Education (moral of the story)- There is power in unity, destruction is in the division only. It is learned from this story that we should never divide the relationship by quarreling amongst ourselves, because whenever we fight amongst ourselves, some outsider can take advantage of it, so recognize the power of unity and live together.