बंदर और मगरमच्छ की कहानी

बंदर और मगरमच्छ की कहानी

दोस्तों आज हम शेयर करने जा रहे हैं बंदर और मगरमच्छ की कहानी जिसमें कि बताया जा रहा है मगरमच्छ किस तरह से दोस्ती में बंदर के साथ धोखा करता है और बंदर मुसीबत में भी अपनी सूझबूझ से अपनी जान बचाता है।

बंदर और मगरमच्छ की कहानी

बंदर और मगरमच्छ की कहानी
बंदर और मगरमच्छ की कहानी

बन्दर ने उससे पूछा तो उसने अपने आने की वजह बताई। बन्दर ने बताया की यहाँ बहुत ही मीठे जामुन लगते हैं और उसने वो जामुन मगरमच्छ को दिए।

उसकी मित्रता नदी में रहने वाले मगरमच्छ के साथ हो गई। वह बन्दर उस मगरमच्छ को रोज़ खाने के लिए जामुन देता रहता था। एक दिन उस मगरमच्छ ने कुछ जामुन अपनी पत्नी को भी खिलाए। स्वादिष्ट जामुन खाने के बाद उसने यह सोचकर कि रोज़ाना ऐसे मीठे फल खाने वाले का दिल भी खूब मीठा होगा , उसने अपने पति से कहा कि उसे उस बन्दर का दिल चाहिए और वो इसी ज़िद पर अड़ गई।

उसने बीमारी का बहाना बनाया और कहा कि जब तक बन्दर का कलेजा उसे मिलेगा वो ठीक नहीं हो पायेगी। पत्नी कि ज़िद से मजबूर हुए मगरमच्छ ने एक चाल चली और बन्दर से कहा कि उसकी भाभी उसे मिलना चाहती है बन्दर ने कहा कि वो भला नदी में कैसे जायेगा ? मगरमच्छ ने उपाय सुझाया कि वह उसकी पीठ पर बैठ जाये , ताकि सुरक्षित उसके घर पहुँच जाए। 

बन्दर भी अपने मित्र की बात का भरोसा कर , पेड़ से नदी में कूदा और उसकी पीठ पर सवार हो गया। जब वे नदी के बीचों बीच पहुंचे , मगरमच्छ ने सोचा कि अब बन्दर को सही बात बताने में कोई हानि नहीं और उसने भेद खोल दिया कि उसकी पत्नी उसका दिल खाना चाहती है।

बन्दर का दिल टूट गया , उसको धक्का तो लगा , लेकिन उसने अपना धैर्य नहीं खोया। बन्दर तपाक से बोला “ ओह मेरे मित्र तुमने , यह बात मुझे पहले क्यों नहीं बताई क्योंकि मैंने तो अपना दिल जामुन के पेड़ में सम्भाल कर रखा है। अब जल्दी से मुझे वापस नदी के किनारे ले चलो ताकि मैं अपना दिल लाकर अपनी भाभी को उपहार में देकर उसे खुश कर सकूं।

मूर्ख मगरमच्छ बन्दर को जैसे ही नदी किनारे ले कर आया बन्दर ने ज़ोर से जामुन के पेड़ पर छलांग लगाई और क्रोध में भरकर बोला- मूर्ख , दिल के बिना भी क्या कोई ज़िन्दा रह सकता है ? जा , आज से तेरी – मेरी दोस्ती समाप्त।”

शिक्षा (moral of story)- इससे पहली यह सीख मिलती है कि मुसीबत के क्षणों में धैर्य नहीं खोना चाहिए और अनजान से दोस्ती सोच समझकर करनी चाहिए।

Read also:

1.गौतम बुद्ध का जीवन परिचय। गौतम बुद्ध पर निबंध।

2.Essay on Wonder of science for class 9 10 11 12

3.भारत के त्योहार पर निबंध

4.महाशिवरात्रि पर निबंध हिंदी में

5.क्रन्तिकारी चंद्रशेखर आजाद

Leave a Comment

error: Content is protected !!