
Essay on Narendra Modi in hindi
अगर हम छोटे बच्चों से सामान्य ज्ञान के कुछ सवाल पूछे तो जाहिर सी बात है हर एक बच्चा सभी सवालों के जवाब नहीं दे सकता लेकिन किसी बच्चे से यह पूछे कि हमारे देश के प्रधानमंत्री कौन हैं? किसी बच्चे को अपने देश के बारे में कुछ पता हो या ना पता हो लेकिन अपने देश के प्रधानमंत्री के बारे में वह जरूर बता देगा।
जी हां आज हम लिखने जा रहे हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध हिंदी में (Essay on Narendra Modi in Hindi)
जीवन परिचय – मोदी जी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वडनगर, मेहसाणा जिला, गुजरात राज्य में हुआ था। उनके पिता का नाम मूलचंद मोदी था। उनकी माता का नाम हीराबेन मोदी है। आज नरेंद्र मोदी को भारत का शिखर पुरुष माना जाता है, लेकिन उनका जीवन काल इतना आसान नहीं रहा है।
मोदी जी का बाल्यकाल बहुत संघर्ष में बीता। बचपन में ही वे रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने के काम में अपने पिताजी का हाथ बटाते थे साथ ही साथ पढ़ाई भी करते थे। 8 वर्ष की उम्र में ही नरेंद्र मोदी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए।
मोदी जी की शिक्षा – मोदी जी ने अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा 1967 में वडनगर में पूरी की। आरएसएस के प्रचारक रहते हुए मोदी जी ने 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर परीक्षा दी और मास्टर डिग्री प्राप्त की।
नरेंद्र मोदी जी अपने माता-पिता की 6 संतानों में तीसरे पुत्र थे। मोदी जी के स्कूल अध्यापक के अनुसार वे शिक्षा के मामले में बहुत अच्छे नहीं थे, लेकिन वाद विवाद और नाटक प्रतियोगिता में उनकी बेहद रूचि थी।
13 वर्ष की आयु में मोदी जी की सगाई जशोदाबेन चमनलाल से कर दी गई। मात्र 17 वर्ष की आयु में इनकी शादी भी हो गई। शादी के बाद कुछ समय ही मोदी जी वैवाहिक जीवन में रहे और इन्होंने अपना घर त्याग दिया।
मोदी जी का राजनीतिक जीवन – नरेंद्र मोदी जी जब विश्वविद्यालय में पढ़ते थे तभी से वे आरएसएस की शाखा में जाने लगे थे। इन्होंने 1967 में गुजरात के बाढ़ पीड़ितों की बहुत सेवा की थी, यहीं से इनकी जिंदगी एक संघ के निष्ठावान प्रचारक के रूप में हुई थी।
इन्होंने शुरू से ही राजनीतिक सक्रियता दिखाई और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1990 में केंद्र से मिली जुली सरकारों का दौर शुरू हुआ था इनकी मेहनत रंग लाई और विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को दो तिहाई बहुमत प्राप्त हुए इसी समय देश में दो राष्ट्रीय घटनाएं भी घटी।
पहली घटना सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक की रथ यात्रा इस रथयात्रा में आडवाणी जी के प्रमुख सारथी की भूमिका में मोदी जी थे और दूसरी घटना थी कन्याकुमारी से लेकर सुदूर उत्तर के कश्मीर तक की रथ यात्रा जिसका आयोजन मोदी जी की देखरेख में हुआ था।
भारतीय जनता पार्टी में अपनी निष्ठा और मेहनत से अपनी जगह बनाने के बाद मोदी जी ने अनेक जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया। उनकी मेहनत और काम के कारण गुजरात की जनता ने लगातार 4 बार (2001 से 2014) तक मोदी जी को मुख्यमंत्री चुना।
मोदी जी के राजनीतिक जीवन में वर्ष 2002 बहुत महत्वपूर्ण था। इस वर्ष गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। दंगों में बहुत से लोग मारे गए, और हजारों लोग घायल हो गए थे, जिससे उनकी छवि पर काफी प्रभाव पड़ा।
प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी – मोदी जी का प्रमुख लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ भारत देश की तरक्की है। वे “सबका साथ सबका विकास” विचारधारा के पक्षधर हैं। यही कारण है कि भारत की जनता ने गुजरात दंगों को भुलाकर उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
20 मई 2014 को संसद भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बैठक में नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में प्रवेश करने से पहले उसकी जमीन को झुककर इस प्रकार प्रणाम किया जैसे पवित्र मंदिर में प्रवेश करते समय प्रणाम करते हैं। बैठक में मोदी जी को न केवल भाजपा संसदीय दल बल्कि एनडीए का नेता भी चुना गया।
26 मई 2014 को मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वे स्वतंत्र भारत के 15 वे प्रधानमंत्री हैं जो पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो स्वतंत्र भारत में जन्मे और प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए। मोदी जी एक लोकप्रिय वक्ता हैं जिन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में श्रोता पहुंचते हैं। मोदी जी राजनेता होने के साथ-साथ एक कवि भी हैं जो गुजराती और हिंदी में कविताएं लिखते हैं।
प्रधानमंत्री बनते ही मोदी जी ने कई सारे अभियान शुरू कर दिए उन्होंने अपने देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए नोटबंदी जैसा बड़ा कदम उठाया। यह घटना देश के इतिहास के महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल हो गई। इसके बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न अभियान भी शुरू किए अपने देश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अलग-अलग अभियान शुरू किए जैसे- स्वच्छ भारत अभियान।
बहुत सारे मुद्दों पर मोदी जी ने अभियान चलाए हैं जो सभी के लिए लाभदायक हैं। मोदी जी को कई विदेशी सम्मानों से सम्मानित किया गया है जैसे- सऊदी अरब का उच्चतम नागरिक सम्मान “अब्दुल अजीज अल सऊद” से नवाजा गया और उन्हें अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड” से भी सम्मानित किया गया है।
निष्कर्ष – युद्ध से भी खतरनाक होता है आतंकवाद। आतंकवादियों के कोई नियम नहीं होते, लेकिन मोदी जी ने आतंकवादियों को भी मुंह तोड़ जवाब दिया है। मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तानी सीमा में आतंकवादी ठिकानो पर सर्जिकल स्ट्राइक की गयी, और मोदी जी के नेतृत्व में ही चीनी सीमा पर अवैध कब्जा पर भी रोक लगी है। मोदी जी ने बलात्कार जैसी घिनौनी हरकत करने वाले आरोपियों को मौत की सजा का नियम बनाकर बहुत ही अच्छा काम किया है।
दोस्तों अगर आपको नरेंद्र मोदी पर निबंध हिंदी में (Essay on Narendra Modi in Hindi) पसंद आये तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव अवश्य दें।
Marvelous
Very nice
Very attractive writing skill